logo

*एक दीप शहीदों के नाम* *बायतु:-* अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बायतु नगर इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा दीपावली के पावन अ

*एक दीप शहीदों के नाम*

*बायतु:-* अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बायतु नगर इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा दीपावली के पावन अवसर पर शहीदों के सम्मान में एक दीप शहीदों के नाम कार्यक्रम रखा गया जिसमे भारत माता के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किए तथा भारत माता की आरती करते हुए वीर शहीदों को नमन किया गया।
नगर अध्यक्ष रतनलाल राव ने बताया कि राष्ट्र को जिंदा रखने के लिए असंख्य वीर शहीदों ने अपनी कुर्बानियां दी। भारत मां की आन बान व शान के लिए वो हंसते हंसते कुर्बान हो गए।
विशेष अवसरों पर तो हम अपने इन वीर शहीदों को याद करते है लेकिन बाद में उन्हें भुला दिया जाता है पर यदि भारतवंश को जगतगुरु बनाना है तो हमें अपने अमर शहीदों की कुर्बानियों को नमन करते हुए सदा स्मरण करना पड़ेगा।
नगर मंत्री सुमित कुमार ने बताया कि देश और इसकी सीमा की दुश्मनों से रक्षा करते हुए वीर गति को प्राप्त करने वाले जांबाज सपूतों पर देशवासियों का नाज है।
दीपावली के इस त्यौहार पर उन सपूतों की याद में दीप अर्पित और नमन करते हुए हम सबको गौरव और फक्र की अनुभूति हो रही है।
इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष ओमप्रकाश चौधरी, महासचिव प्रियंका गोलेच्छा, संयुक्त सचिव इंद्र कुमार, सरपंच प्रतिनिधि महेंद्र चौपड़ा, कोडेसा, प्रकाश लीलड़, कार्यालय मंत्री हनुमान भील, प्रज्ञा जैन, सुशीला चौपड़ा, मीना गोलेच्छा, बांकाराम,ललिता सोनी, सरस्वती सोनी, खुशी जैन, भविषा, राधिका, अंतिमा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

0
14635 views